breaking news

Basanti – एक हाथ में हथियार, दूसरे हाथ में महिला का कटा सिर, बासंती में दिल दहलाने वाली घटना

बंगाल

Basanti – आज सुबह दक्षिण 24 परगना के 6 नंबर भरतगढ़ में ऐसी घटना घटी जिससे लोग स्तब्ध रह गए।

Basanti

एक व्यक्ति एक हाथ में कटा सिर और दूसरे हाथ में धारधार हथियार लेकर सड़क पर चलता दिखा। उसकी आंखों और चेहरे पर कोई डर नहीं था। ऐसा दृश्य देख बासंती के लोग सहम गए।

शनिवार की सुबह एक युवक हाथ में कटा हुआ सिर लेकर सड़क पर बेफिक्र होकर चलता हुआ दिखाई दिया। वह सीधा थाने की ओर गया जिसके बाद बासंती थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

शुरुआती तौर पर पता चला है कि युवक के हाथ में दिख रहा महिला का सिर युवक की भाभी है। माना जा रहा है कि युवक ने महिला की चाकू से हत्या कर सिर को धड़ से अलग कर दिया।

फिर वह खून से लथपथ सिर लेकर सीधा थाने पहुंच गया। यह स्पष्ट नहीं है कि उसने उसे इस तरह क्यों मारा।

Share from here