breaking news

शहीद मीनार की जगह सिंथी सर्कस मैदान में लगेगा बाजी बाजार

कोलकाता

इस साल बाजी बाजार शहीद मीनार में नहीं लगकर सिंथी सर्कस मैदान में होगा। नबान्न में मुख्य सचिव के साथ बंगाल बाजी विकास समिति के प्रतिनिधियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। राज्य सरकार के अनुसार, दमकल विभाग की मंजूरी के साथ बाजार लगाना होगा साथ ही कोविड नियमों का पालन करना होगा।

Share from here