breaking news

BCCI ने टोक्यो ओलंपिक मेडलिस्ट को दिया इनाम, जय शाह ने किया ऐलान

खेल देश

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने अपने सफर का अंत नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल के साथ किया। इसी के साथ भारत ने इस ओलंपिक में 7 मेडल अपने नाम किए और यह भारत का ओलंपिक खेलों में अब तक कब सबसे बेस्ट प्रदर्शन है।

 

इससे पहले भारत ने 2012 में 6 मेडल जीते थे। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) ने अब ओलंपिक मेडलिस्ट को इनाम देने का ऐलान किया है।

 

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इसका ऐलान किया है। गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को बीसीसीआई 1 करोड़ रुपए देगी, वहीं सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू और रवि दहिया को 50-50 लाख रुपए मिलेंगे।

 

ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु, लवलीना और बजरंग पूनिया को जय शाह ने 25-25 लाख रुपए देने का ऐलान किया और कांस्य पदक विजेता पुरुष हॉकी टीम को 1.25 करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा।

Share from here