Behala में बीजेपी नेता वैशाली डालमिया के घर को निशाना बनाकर कथित तौर पर बम फेंकने का आरोप लगा है।
Behala
वैशाली डालमिया ने दावा किया कि बदमाशों ने कल रात घर पर बम फेंका। इसकी शिकायत ठाकुरपुकुर थाने में दर्ज करायी गयी है।
वैशाली का दावा है कि शनिवार रात करीब 11:40 बजे वह घर की बालकनी पर बैठे थे। अचानक तेज आवाज के साथ मकान हिल गया। वह घबरा गई।
इसके बाद जब वह सुरक्षा गार्डों के साथ जांच करने गए तो उन्हें भी आग की लपटें दिखीं। मामले की जांच करने पर पता चला कि बदमाशों ने घर की रेलिंग पर बम फेंका है।
