हावड़ा। हावड़ा के बेलूर थाना इलाके में स्थित अग्रसेन नगर आवासीय परिसर में मंगलवार देर रात आग लग गई। आग लगने के बाद वहां हड़कंप मच गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों का टीएल जयसवाल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया है।
आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बेलूर थाना पुलिस और दमकल विभाग ने तुरंत मोर्चा संभाला। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। इस दौरान धुएं की चपेट में आने से तीन लोगों की तबीयत बिगड़ी, जिन्हें प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया।
हावड़ा पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। आग लगने के बाद सावधानी बरतते हुए आपदा प्रबंधन की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था, जिन्होंने लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।