पूरे राज्य में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में बेलूर मठ के कपाट अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इससे पहले 1 जनवरी से 4 जनवरी तक श्रद्धालुओं के मठ में प्रवेश पर पाबंदी थी। बेलूर मठ के अधिकारियों ने कल एक और अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है।
