लगभग डेढ़ महीने बाद आज से बेलूड़ मठ फिर खुल गया है। 26 दिसंबर को स्वामीजी की जन्मतिथि पालन करने के बाद 27 दिसम्बर से बेलूर मठ बंद कर दिया गया था। पहले 3 जनवरी से खुलने की बात थी लेकिन राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण नही खोल गया था। अब आज से बेलूर मठ खुल गया है। सुबह 7 से 11 और शाम 3 से 5 दर्शन किए जा सकेंगे लेकिन आरती नही देखी जा सकेगी और न ही प्रसाद वितरण किया जाएगा। मास्क और सेनेटाइजर जरूरी होगा।
