bengal congress protest on chidambram arrest

चिदंबरम की गिरफ्तारी के खिलाफ बंगाल में सड़कों पर उतरी कांग्रेस

कोलकाता

कोलकाता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी नेताओं ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता झंडा बैनर पोस्टर आदि लेकर सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन किया। कई क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैलियां निकालकर केंद्र की भाजपा नीत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि चिदंबरम का कोई दोष नहीं है। उनकी गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध के तहत की गई है।

मौलाली क्रॉसिंग पर कांग्रेस युवा और छात्र संघ की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक पूर्वाग्रह में कर रही है। विपक्ष के मुख्य नेताओं को एजेंसियों के जरिए डराया, धमकाया और गिरफ्तार कराया जा रहा है ताकि कोई सरकार की आलोचना ना कर सके।

bengal congress protest on chidambram arrest

राजभवन के समक्ष पार्षद संतोष पाठक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कायकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हुई जिसके बाद कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। पार्षद संतोष पाठक ने कहा कि चिदंबरम को झूठे मामले में फसाया गया है और सीबीआई का गलत इस्तेमाल हुआ है।

Share from here