Bengal Diwas – बंगाल भाजपा की ओर से आज पश्चिम बंगाल दिवस मनाया जा रहा है। बीजेपी की ओर से रेड रोड पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
Bengal Diwas
इस अवसर पर सुवेंदु अधिकारी ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की।
इसके बाद उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोला और कहा कि पहले 20 जून को पश्चिम बंगाल दिवस मनाया जाता था। राज्य सरकार की तरफ से भी पहले इसी दिन राज्य दिवस मनाया जाता था लेकिन राज्य सरकार ने इसको पोइला बैसाख के दिन मनाने के लिए मान्यता दी।
उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के गठन में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को भुलाने के लिए राज सरकार ने पोइला बैशाख के दिन राज्य दिवस घोषित किया है। उन्होंने कहा कि बंगाल भाजपा की ओर से इसी दिन राज्य दिवस मनाया जाएगा।