कोलकाता। लोकसभा में सांसद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी की सरकार पर दिवंगत अभिनेता सौमित्र चटर्जी को अपेक्षित सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया है।
बुधवार को दक्षिण कोलकाता के आवास दिवंगत अभिनेता के घर पर सुबह 11 बजे अधीर रंजन चौधरी पहुंचे। उन्होंने करीब 15 मिनट तक उनके परिवार के सदस्यों से बात की। इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए।
चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी के सत्तारूढ़ होने से पहले सौमित्र चटर्जी कई सांस्कृतिक विभागों के प्रमुख थे लेकिन शासन में आते ही ममता ने उन्हें पद से हटाना शुरू कर दिया था। सौमित्र की देखरेख में सभ्यता और संस्कृति का जबरदस्त प्रचार-प्रसार हो रहा था लेकिन ममता सरकार ने उन्हें किनारे लगा दिया।
वास्तविकता यह है कि सौमित्र चटर्जी को जो सम्मान मिलना चाहिए था, वर्तमान सरकार ने नहीं दिया। हालांकि अधीर रंजन चौधरी के इन आरोपों के बारे में पूछने पर सौमित्र की बेटी पौलमी बसु ने कहा कि पिता को लेकर वह किसी भी तरह का विवाद नहीं चाहती। उनके लिए खुशी की बात यह है कि अधीर चौधरी उनके घर आए।