sunlight news

कोलकाता पुलिस के दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला 

बंगाल
 कोलकाता। कोलकाता पुलिस में तैनात दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला राज्य गृह विभाग ने किया है। शनिवार को जारी निर्देशिका के मुताबिक़ स्पेशल आर्म्ड पुलिस की 9 वीं बटालियन में कमांडेंट  आईपीएस  जय विश्वास को कोलकाता आर्म्ड पुलिस की सेकेंड बटालियन में डिप्टी कमिश्नर के पद पर भेजा गया है।
इसी तरह से ईएफआर की पहली बटालियन में कमांडेंट के तौर पर कार्यरत  आईपीएस अतुल वी को कोलकाता आर्म्ड पुलिस की चौथी बटालियन में डिप्टी कमिश्नर बनाकर भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले कॉम्बैट फोर्स के जवानों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए व्यवस्थाएं नहीं होने के आरोप में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ किया था। आरोप है कि उन्होंने डिप्टी कमिश्नर नवेंद्र सिंह पाल के साथ मारपीट भी की थी जिसकी वजह से पाल का तबादला पिछले सप्ताह किया गया था। अब एक बार फिर दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। 
Share from here