Betul – मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां कोयला खदान के एक फेज का स्लैब गिरने से कई मजदूर दब गए हैं। वहीं, 3 मजदूरों के मौत की पुष्टि हुई है।
Betul
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया था।
बचाव टीम ने खदान के अंदर घुसकर दबे मजदूरों को बाहर निकाला। घटना बैतूल जिले के पाथाखेड़ा में स्थित वेस्टर्न कोल फील्ड्स (डब्ल्यूसीएल) की छतरपुर में घटी।
खदान का रूफ गिरने से माइन में कार्य कर रहे तीन लोगों की मृत्यु हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों मृतकों की पहचान हो गई है।