bhadohi-2-children-died-while-playing-hide-and-seek-with-mother

भदोही- खेल के दौरान बक्से में बंद हुए दो बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश

भदोही। औराई थाना क्षेत्र के खमरिया नगर में मां के साथ खेल-खेल में दो बच्चे बक्से में बंद हो गए जिसकी वजह से दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस को सूचना दिए बगैर ही रात में मासूम बच्चों को दफना दिया गया। शुक्रवार की सुबह पुलिस अधीक्षक राजेश एस और अपर जिलाधिकारी औराई घटना स्थल पर पहुंच गए और बच्चों के शवों को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की कार्यवाही शुरू की।

भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के खमरिया नगर के वार्ड नम्बर सात निवासी मल्लू की पत्नी नफीता बेगम गुरुवार को दोपहर दो बजे अपने दो मासूम बच्चों तीन साल की अशैना और पांच वर्षीय हसन के साथ लुका-छिपी का खेल-खेल रही थी। इस दौरान मां के साथ दोनों बच्चे बक्से में बंद हो गए। बाद में शाम पांच बजे किसी तरह परिजनों ने बक्सा खोला तो तीनों बेहोश थे। सभी को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां मां तो सुरक्षित बच गयी, लेकिन मासूम बच्चों की मौत हो गयी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर अशैना और हसन के शवों को दफना दिया।

पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को दफनाने से मामला संदिग्ध

इस बात की जानकारी शुक्रवार को मिलने पर पुलिस हरकत में आ गयी। भदोही पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय के अलावा उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र प्रकाश घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंच गए। भारी संख्या में फोर्स तैनात कर मासूम बच्चों के शवों को कब्र से निकाला गया। पुलिस अधीक्षक भदोही राजेश एस ने बताया कि मां के अनुसार खेलते समय तीनों बक्से में बंद हो गए जिसके बाद दम घुटने से बच्चों की मौत हो गई जबकि मां सुरक्षित हैं लेकिन पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को दफनाने से मामला संदिग्ध लगता है। पुलिस शवों को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। पोस्टमार्टम के बाद यह साफ होगा कि मासूम बच्चों की मौत कैसे हुई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।

Share from here