sunlight news

भदोही : घर से दवा लेने निकले युवक का शव कुएं से बरामद

उत्तर प्रदेश

भदोही। भदोही जिले के अमिलौरी गांव में एक दिन पूर्व लापता युवक का शव शुक्रवार की देर रात घर के पास कुंए से बरामद किया गया।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुटी गई है। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भदोही कोतवाली क्षेत्र के अमिलौरी गांव निवासी धीरज तिवारी (23) गुरुवार को अपने घर से दवा लेने के लिए निकला था। लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। बाद इसकी जानकारी शुक्रवार की सुबह भदोही कोतवाली पुलिस को दी गई।

देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव गांव के एक कुंए में पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंए से निकाला तो उसकी पहचान घर से गायब धीरज तिवारी के रुप में हुई।

भदोही क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जाँच की जा रही है। युवक की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा।

Share from here