breaking news

भागलपुर के मकान में विस्फोट, 7 की मौत

बिहार

बिहार के भागलपुर में गुरुवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक इमारत में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 8 लोग जख्मी हुए हैं। 

 

धमाके को लेकर एसएसपी का कहना है कि घटना का कारण संभवतः पटाखा मैटेरियल विस्फोट है। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पीड़ित परिवारों में से एक परिवार पटाखा बनाने का काम करता था। जिसके घर में पहले भी विस्फोट की घटना हो चुकी है।

 

उसी घर में विस्फोटक पदार्थ से विस्फोट होने की संभावना है। बम डिस्पोजल टीम तथा एफएसएल टीम के निरीक्षण के बाद स्थिति कुछ और स्पष्ट हो सकेगी।

Share from here