breaking news

भगवानपूर – भाजपा कर्मी की हत्या, आरोप टीएमसी पर

बंगाल

पूर्व मेदिनिपुर के भगवानपूर में बीजेपी कर्मी की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि चंदन माइती नाम के बीजेपी कर्मी को कल रात फोन कर किसी व्यक्ति ने बुलाया उसके बाद से वो लापता था। कुछ समय बाद उसके घर से कुछ दूरी पर गम्भीर अवस्था मे उसे देखा गया जिसे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। बीजेपी ने इसका आरोप टीएमसी पर लगाया है।

Share from here