Bhangar में गोली चलने की घटना घटी है। घटना भांगड़ के उत्तर काशीपुर के बेलेडाना इलाके में हुई। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार एक सब्जी व्यवसायी देर रात सब्जी खरीदने के लिए बेलदाना बाजार जा रहा था।
Bhangar
तभी बाजार से कुछ ही दूरी पर एक बदमाश ने रास्ता रोक लिया और उससे पैसे लूटकर फरार हो गए। इतना ही नहीं, बदमाश ने सब्जी व्यापारी पर कथित तौर पर गोली भी चलाई।
इस घटना में सब्जी व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल उनका इलाज अरगिर अस्पताल में चल रहा है। उत्तर काशीपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
