भारतीय संस्कृति संवर्द्धन समिति एवं माहेश्वरी सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर 25 को

भारतीय संस्कृति संवर्द्धन समिति एवं माहेश्वरी सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर 25 को

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। भारतीय संस्कृति संवर्द्धन समिति एवं माहेश्वरी सेवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से 25 फरवरी को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।

माहेश्वरी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भारतीय संस्कृति संवर्द्धन समिति के उपाध्यक्ष संजय मंडल ने बताया कि माहेश्वरी सभा के सभापति बुलाकिदास मिमानी की अध्यक्षता में कार्यक्रम होगा।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक रमेश सरावगी प्रधान वक्ता तथा उद्योगपति एवं समाजसेवी राजेश सारड़ा प्रधान अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद मीनादेवी पुरोहित, विजय उपाध्याय एवं विजय ओझा तथा समाजसेवी द्वय जगमोहन बागला एवं अनिल जैन मौजूद रहेंगे।

Share from here