आज भवानीपुर, समशेरगंज और जंगीपुर की सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। सुबह से ही कड़ी सुरक्षा के बीच लोग वोट देने केंद्र पर पहुँच रहें हैं। सुबह 9 बजे तक भवानीपुर सीट पर 7.57% मतदान हुए हैं। समशेरगंज में 16.32% मतदान हुए हैं और जंगीपुर में 17.51% मतदान हुए हैं।
