सनलाइट, कोलकाता। बड़ाबाजार के कॉटन स्ट्रीट स्थित श्री जैन श्वेताम्बर पंचायती मन्दिर मे अधिष्ठायक देव श्री Bhomiya Ji Maharaj के त्रयोदश प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया है।
Bhomiya Ji Maharaj
भोमिया बाबा भक्त मण्डल कोलकाता द्वारा 18 फरवरी को आयोजित इस कार्यकम की शुरुआत प्रात: 7:15 बजे परमात्मा भगवंत के स्नात्र महोत्सव के साथ होगी।
प्रात: 9:15 भोमिया जी महाराज की अष्ठ प्रकारी पूजा की जायेगी। साथ ही श्री महावीर जैन मण्डल हावड़ा द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जायेगी।
पूजा उपरांत स्वधर्मीय वत्साल्य श्री वर्धमान जैन संघ मे आयोजित किया जायेगा। शाम के समय मन्दिर जी की अनुपम सजावट, परमात्मा की नयनाभिराम आंगी श्री जैन सेवा संघ (समित सुराणा) द्वारा की जायेगी।
Bhomiya Ji Maharaj की आंगी रचना “आंगी मंडल” द्वारा की जाएगी। एक शाम बाबा भोमिया के नाम (संगीतमयी प्रस्तुति) श्री जैन श्वेताम्बर मित्र मण्डल, श्री वीर मण्डल, श्री महावीर जैन मण्डल (हावड़ा), भोमिया बाबा भक्त मण्डल और सुप्रसिद्ध गायक मोहित बोथरा द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नरेंद्र पटावरी ने बताया कि संचालन आशीष कोचर द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था के अध्यक्ष जिनेन्द्र गोलछा,
सचिव अमित कोठारी सदस्य वीरू लुनिया, संजय गाँधी, सुरेश कोचर, शैलेश कोठारी,मूलचंद कोचर, संदीप जैन, दिलीप दुगड,योगेश दुगड, विपुल संघानी, अमित श्रीमाल, शिखर गोलछा एवं अन्य सदस्य प्रयासरत है।