सनलाइट। हिन्दू जागरण मंच ने रविवार को गंगासागर मेले में हिन्दू नाम से बाइबिल बांटे जाने का दावा किया है। प्रवक्ता विवेक सिंह ने सनलाइट को बताया कि हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एक व्यक्ति को तीर्थयात्रियों को पवित्र शास्त्र नामक किताब वितरित करते हुए देखा। उस व्यक्ति के पास कई कार्टून पवित्र शास्त्र और नूतन नियम की किताबे मिली जिसे हिन्दू जागरण मंच ने बाइबिल होने का दावा किया है। जब उस व्यक्ति से पूछा गया की वह क्यों हिन्दू नाम से बाइबिल वितरित कर रहा है तब वह किताबें वही छोड़ भाग निकला। सिंह ने बताया कि नववर्ष पर हिन्दू जागरण मंच द्वारा अलीपुर चिड़ियाघर में हनुमान चालीसा वितरित की गयी थी पर बाद में चिड़ियाघर के निदेशक ने हमें चालीसा वितरित न करने और बाहर निकलने को कहा क्योंकि हमने कोई लिखित में अनुमति नहीं ली थी।
