breaking news

रेसिस्टेंस फ्रंट को बड़ा झटका – फहीम दश्ती और जनरल अब्दुल वुदूद जारा की मौत

विदेश

तालिबान के खिलाफ लड़ाई में रेसिस्टेंस फ्रंट को बड़ा झटका लगा है। हमले में रेसिस्टेंट फ्रंट के प्रवक्ता फहीम दश्ती की मौत हो गई है। हमले में जनरल अब्दुल वुदूद जारा की भी मौत हो गई है।

 

रेसिस्टेंस फोर्स ने खुद ट्वीट करते हुए जानकारी दी। ट्वीट में लिखा कि”दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि दमन और आक्रमण के खिलाफ जारी पवित्र लड़ाई में हमने अफगानिस्तान रेसिस्टेंस के दो साथियों को खो दिया। रेसिस्टेंस फ्रंट के प्रवक्ता फहीम दश्ती और अहमद शाह मसूद के भतीजे जनरल अब्दुल वुदूद शहीद हो गए हैं।’

 

फहीम दश्ती की मौत रेसिस्टेंट फ्रंट के लिए बड़ा झटका है क्योंकि प्रवक्ता होने के साथ साथ वो अहमद मसूद के काफी करीबी थे. 

Share from here