नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी को कलकत्ता हाईकार्ट से बड़ी राहत मिली है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने प्राथमिकी में दर्ज तीनों मामलों पर रोक लगाई। उनके खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं करने की बात कही गई है।
मामलों पर रोक :
नंदीग्राम- राजनीतिक संघर्ष
कोंटाई- सुरक्षा गार्ड की मौत का मामला
पंसकुरा- स्नैचिंग कांड
जांच जारी रहेगी:
मानिकतला- नौकरी घोटाला मामला
तमलुक- SP को धमकाने का
जांच अधिकारी उनकी सुविधा केे अनुसार उनसे पूछताछ करेंगे। बिना कोर्ट के निर्देश के उन्हें गिरफ्तार नही किया जा सकेगा।