One Nation One Election vote

Bihar Election – बिहार में पहले चरण का मतदान आज, 121 सीटों पर ..

बिहार

Bihar Election – बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए आज 6 नवंबर को वोटिंग होगी। पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान होंगे।

Bihar Election

मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर में आज वोटिंग है।

इस चरण में 121 विधानसभा सीटों पर 3.75 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं के वोट से कुल 1314 उम्मीदवारों का भविष्य तय होगा।

पहले चरण के चुनाव में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा बिहार के सरकार के 14 मंत्रियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे।

मंत्रियों में विजय कुमार चौधरी, मंगल पांडेय, रत्नेश सदा, संजय सरावगी, जिबेश मिश्रा, मदन सहनी, केदार प्रसाद गुप्ता, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार मंटू, महेश्वर हजारी, डा. सुनील कुमार, श्रवण कुमार आदि शामिल हैं।

Share from here