Bihar Election – बिहार चुनाव के बीच तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि ‘महागठबंधन’ की सरकार सत्ता में आई तो सभी जीविका दीदियों को स्थायी सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलेगा।
Bihar Election
इसके अलावा तेजस्वी ने कहा कि जीविका दीदी का वेतन 30,000 रुपए प्रतिमाह किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य के 1-2 लाख संविदा कर्मचारियों को भी स्थायी किया जाएगा, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित होगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जीविका दीदियों का जितना शोषण इस सरकार में हुआ है, शायद ही कभी हुआ होगा।
उन्होंने बताया कि राज्य के कई जिलों का दौरा करते समय उन्होंने हर जगह जीविका दीदियों के समूहों से मुलाकात की।