breaking news

Bijoygarh में लगी आग, 10 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

कोलकाता

Bijoygarh – कोलकाता के विजयगढ़ में रात को भीषण आग लग गई थी। मौके पर दमकल की दस गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया।

Bijoygarh

आग के कारण पूरा आसमान काले धुएं से ढका गया था। जिस गोदाम में आग लगी उसके आसपास कई घर और फ्लैट हैं।

आग के कारण गोदाम की दीवारें भी दरकने लगी थी। डेकोरेटर के गोदाम में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया था। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Share from here