बीकानेर – 5 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, संख्या हुई 9

राजस्थान

बीकानेर। विश्वभर में तेजी से फैल चुके कोरोना के कहर से अब बीकानेर भी अछूता नहीं रह रहा है। पहले कुछ दिनों तक सेफ रहे बीकानेर में रविवार को आयी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में 5 पॉजिटिव आए हैं।

जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम व सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को जिले में 70 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त की गयी जिसमें से 65 लोग नेगेटिव पाए गए जबकि पांच संदिग्धों की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं।

इस तरह अब बीकानेर भी खतरे की ओर बढ़ रहा है। आज के 5 कोरोना वायरस पॉजिटिव के साथ अब बीकानेर में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 9 हो गयी है जिसमें एक महिला की मृत्यु हो चुकी है जिसकी मृत्यु के बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव की पुष्टि हो पायी थी।

Share from here