बीकानेर तथा आस पास के क्षेत्रों से जुड़े लोगों को कोलकाता यात्रा के लिए एक और तोहफा मिल गया है। केंद्रीय मंत्री तथा बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल के अनुसार बीकानेर – कोलकाता के बीच पचास सीटों के विमान से जल्द ही हवाई यात्रा शुरू होने वाली है।
उन्होंने बताया कि टर्बो इंजन वाले स्टार एयर का यह विमान 50 सीटर है। यह लंबी दूरी भी तय कर सकता है पर फिलहाल बीकानेर से कोलकाता की उड़ान की जानकारी मिली है। इस क्षेत्र को हवाई मार्ग से जोड़ने पर बीकानेर निवासियों ने खुशी जताई है।
