BJP attacks Mamata banerjee over SSC Recruitment Scam – SSC मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पूरे पैनल को रद्द करने का आदेश दिया है।
BJP attacks Mamata Banerjee over SSC Recruitment Scam
इसके बाद भाजपा ने ममता बनर्जी और तृणमूल पर हमला बोला है। दिल्ली में आज सुकान्त मजूमदार और संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेस की।
संबित पात्रा ने कहा कि बंगाल में क्या हो रहा है इससे दब वाकिफ है। उन्होंने कहा कि बंगाल की परिस्थिति, बंगाल में भ्रष्टाचार और दीदी की दादागिरी देश ही नही विदेश भी देख रहा है।
संबित ने कहा कि ऑक्सफ़ोर्ड में जाकर दीदी कहतीं है कि वे बाघिन है लेकिन कोई भी बाघिन अपने बच्चों का भक्षण नही करता। सीएम ने बंगाल के लोगों का जीवन नारकीय बना दिया है।
संबित पात्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को बहाल रखा और कहा कि हमने तथ्यों को जांचा है। पूरा मामला मैनुपुलेट किया हुआ है और फ्रॉड है।
संबित पात्रा ने कहा कि इस मामले पर पूरा इंडी गठबंधन चुप है। राहुल गांधी और सहयोगी की आवाज नही निकल रही है।
साबित पात्रा ने कहा कि सरकार को सीएम फंड से 26000 लोगों को पैसे देना चाहिए जिनकी नौकरी उनके कारण गई है।
संबित पात्रा ने कहा कि पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया था। वह उस समय शिक्षा मंत्री थे। उनके साथ विधायक माणिक भट्टाचार्य, शांतनु कुंडू और कुंतल घोष को भी गिरफ्तार किया गया था।ब्गर पार्थ चटर्जी जेल में हैं तो उनकी गुरु ममता बनर्जी को जेल क्यों नहीं जाना चाहिए?
BJP attacks Mamata Banerjee over SSC Recruitment Scam
सुकान्त मजूमदार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीएम ममता बनर्जी ने सुकान्त मजूमदार से लेकर सीपीएम नेताओं तक सबको दोष दे दिया।
लेकिन उन्होंने उनके बारे में कुछ नही किया जिन्होंने ये काम किया। सुकान्त ने कहा कि सीएम ने कैबिनट बुलाकर पोस्ट क्रिएट कर भ्रष्टाचार करने वालों को बचाया है।
सुकान्त मजूमदार ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने बंगाल को शॉपिंग मॉल बना दिया है जहां शिक्षक से लेकर नौकरी, अवैध बालू सब खरीदे जा सकते हैं।