pm modi on bjp foundation day

BJP Foundation Day – हनुमान जी का जीवन आज भी हमें भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देता हैं – पीएम मोदी

देश

बीजेपी का आज 44वां स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) की बधाई दी। पीएम ने कहा ‘आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान की जन्म जयंती मना रहे हैं। हनुमान जी का जीवन आज भी हमें भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देता हैं।

जब भ्रष्टाचार, परिवार वाद से लड़ना हो तो बीजेपी कठोर हो जाती है – BJP Foundation Day पर पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा तो वो कठोर हो गए। इसी तरह जब भ्रष्टाचार, परिवार वाद से लड़ना हो तो बीजेपी कठोर हो जाती है। बीजेपी मां भारती की रक्षा करने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने में बिल्कुल नहीं हिचकेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि देश की राजनीतिक पार्टियां परिवार वाद, वंशवाद, जातिवाद की राजनीति करते हैं लेकिन भाजपा का ये कल्चर नहीं हैं हम सबको साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं। पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 केवल सत्ता परिवर्तन नहीं था बल्कि एक नई शुरूआत थी।

PM मोदी बोले- हनुमान जी अपनी असीम शक्ति का इस्तेमाल तभी कर पाते हैं जब स्वंय पर से उनका संदेह समाप्त होता है

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, हनुमान जी के पास असीम शक्ति है लेकिन इन शक्तियों का इस्तेमाल वह तभी कर पाते हैं जब स्वंय पर से उनका संदेह समाप्त होता है। 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी। लेकिन आज भारत उस बजरंग बली की तरह महाशक्ति की तरह अपने अंदर सुप्त शक्तियों का आभास कर चुका है।’

2014 से पहले भारत में केवल बादशाह वाली सोच थी – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले भारत में केवल बादशाह वाली सोच थी। नई सरकार बनी और हमने कुछ ऐसे प्रोग्राम चलाए तो हमारा मजाक उड़ाया गया। पीएम ने कहा जब मैंने लाल किले से स्वच्छ भारत अभियान, महिलाओं बहनों के लिए शौचालय जैसे प्रोग्राम लांच किए तो इन लोगों को ये पचा नहीं। ये नफरत से भरे हुए लोग झूठ पर झूठ बोल रहे हैं।

Share from here