breaking news

भाजपा का निगम घेराव – भाजपा ने बदला मार्ग, हुई गिरफ्तारी

कोलकाता

पुलिस की अनुमति के बिना ही भाजपा द्वारा कोलकाता म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के घेराव के लिए रैली सुबोध मलिक स्क्वायर से शुरू तो हुई लेकिन भाजपा ने अचानक मार्ग बदलकर गणेश चंद्र एवेन्यू कर दिया गया। बताए गए रूट के हिसाब से जुलूस को एसएन बनर्जी रोड जाना था।

 

सेंट्रल एवेन्यू स्थित हिंदुस्तान बिल्डिंग के पास पुलिस ने बीजेपी के जुलूस को रोक दिया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर बस में ले जाया जा रहा है।

 

पुलिस भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर बस से लालबाजार ले जा रही है। दिलीप घोष, अग्निमित्र पाल और सायंतन बसु सहित भाजपा नेताओं ने सरकार की आलोचना की।

Share from here