वार्ड 22 में निकला विजय जुलूस

कोलकाता निगम चुनाव

सनलाइट, कोलकाता। भाजपा नेत्री मीनादेवी पुरोहित ने जीत दर्ज कर विजय जुलूस निकाला। वार्ड 22 से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर लगातार छठी बार जीत दर्ज करके डबल हैट्रिक लगा चुकी मीनादेवी पुरोहित ने इस विजय जुलूस में कहा कि यह जीत मेरी नही बल्कि वार्ड वासियों की जीत है अतः यह जीत वार्ड वासियों को समर्पित है।


मीनादेवी के मुख्य चुनावी कार्यालय से शुरू हुआ यह विजय जुलूस, महर्षि देवेंद्र रोड़, शोभराम बैसाख स्ट्रीट, नलिनी सेठ रोड़, राजा कटरा सहित विभिन्न स्थानों में घुमा। इस दौरान अनिल खरवार, देवेन्द्र पाण्डे, विजय मारू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल थे।

Share from here