भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से मिलकर शिकायत की है। कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आयोग से मिला। उन्होंने कहा कि कही कहीं तृणमूल कांग्रेस वोटरों को डराने-धमकाने के लिए हिंसा का सहारा ले रही है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम चुनाव आयोग का धन्यवाद भी करते हैं कि बंगाल के इतिहास में पहली बार शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो रहा है। हालांकि 10 प्रतिशत जगहों पर अब भी हिंसा हो रही है, जिसके लिए अगले चरणों के चुनाव से पहले जो चुनाव में हिंसा करने के पहले से आरोपी रहे हैं उन्हें गिरफ्तारी की मांग की है।
