BJP – महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव खत्म होते ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया तेज होगी। इस सिलसिले में बीजेपी ने 22 नवंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।
सूत्रों के मुताबिक 22 नवंबर को बीजेपी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और सभी प्रदेश अध्यक्षों सहित संगठन से जुड़े शीर्ष नेताओं के साथ संगठन की चुनावी प्रक्रिया को लेकर बैठक की जाएगी।
ये बैठक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाई है जिसमें गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रह सकते हैं। राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा इस बैठक में हर राज्य से प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री भी शामिल होंगे।