BJP on India bloc March – कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में चुनाव में वोट चोरी का दावा किया है और इसी को लेकर आज विपक्षी सांसद संसद के मकर द्वार से चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च निकाल रहे हैं।
BJP on India bloc March
अब विपक्ष के इसी मार्च पर बीजेपी की प्रतिक्रया भी सामने आई है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, देश देख सकता है कि अगर कोई व्यक्ति संविधान के खिलाफ काम कर रहा है, तो उसका नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, SIR देश में पहली बार नहीं हो रहा है। हर राज्य में यह चुनाव आयोग की एक नियमित प्रक्रिया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले ईवीएम पर झूठ बोलती है, कभी महाराष्ट्र चुनाव की बात उठाती हैं, कभी हरियाणा चुनाव का मुद्दा उठाती है और झूठ का पहाड़ खड़ा करती है
उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी के हाथ में कोई स्पष्ट मुद्दा नहीं है। पहले इन्होंने EVM को मुद्दा बनाया था, फिर राफेल पर झूठ बोले। फिर भारत की सेना पर इन्होंने प्रश्न उठाया। लोकतंत्र में उनकी कोई लोक-लाज बची नहीं।
वोट चोरी पर राहुल गांधी के दावों को लेकर उन्होंने कहा, मैं भारत की मीडिया को धन्यवाद देता हूं उन्होंने वोट चोरी के दावों पर फैक्ट चेक करके राहुल गांधी के एक-एक झूठ का पर्दाफाश किया है।