बीजेपी की संसदीय दल की बैठक जारी

दिल्ली

बीजेपी की आज संसदीय दल की बैठक हो रही है. यह बैठक दिल्ली में अंबेडकर भवन में हो रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में मौजूद हैं। यह बैठक ऐसे वक्त पर हो रही है, जब हाल ही में बीजेपी को चार राज्यों में जीत मिली है। ऐसे में ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

 

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी बीजेपी सांसदों को संबोधित भी करेंगे। इससे पहले सोमवार को बजट सत्र के पहले दिन सदन में बीजेपी सांसदों ने पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया था।

 

बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मेघवाल, नितिन गडकरी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।

Share from here