breaking news

BJP rally Dharamtala – हाईकोर्ट ने दी बीजेपी को धर्मतल्ला में सभा की अनुमति

कोलकाता

BJP rally Dharamtala – सिंगल बेंच के बाद कलकत्ता हाई कोर्ट की मुख्य न्यायधीश की बेंच ने भी 29 नवम्बर को बीजेपी को सभा करने की इजाजत दे दी है।

उल्लेखनीय है कि सिंगल बेंच के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने मुख्य न्यायधीश की पीठ का रुख किया था।

इस सभा मे गृहमंत्री अमित शाह के आने की भी संभावना है।

Share from here