उत्तर हावड़ा में भाजपा की कार्यकारिणी बैठक

बंगाल

भाजपा उत्तर हावड़ा, मंडल-3 की कार्यकारिणी बैठक कपूर गली में की गयी जिसमे वार्ड 11,12,13,14 और 16 के काफ़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

मण्डल अध्यक्ष आनंद सोनकर द्वारा प्रारम्भिक भाषण दिया गया। ज़िला नेता सूरेंद्र सामंत, उमेश यादव सहित कई नेताओ ने संगठन को मज़बूत करने के लिए अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिरु साहनी,कृष्णपद दे,अरविंद मिश्रा, सतीश सोनकर, मुकेश शाव, सूजोय चक्रबर्ती, मोनु राय, शिबू साहनी, संदीप जयसवाल सहित मण्डल के पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।

 

आनंद सोनकर ने कहा की 2013 के बाद से हावड़ा कॉर्परेशन में चुनाव नहीं हुए है जिसकी वजह से आम नागरिक बुनियादी सुविधाओ से वंचित है। इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए रास्ते में उतरने के लिए तैयार है।

Share from here