breaking news

बंगाल – भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची

बंगाल

सनलाइट। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा ने बाबुल सुप्रियो, निसिथ प्रामाणिक, लॉकेट चटर्जी सहित कुछ सांसदों को भी उम्मीदवार बनाया है।

 

ताड़केश्वर से सपन दास गुप्ता, चूंचूंडा से लॉकेट चटर्जी, हावड़ा दक्षिण से रंति देव सेनगुप्ता, अंजना बासु को सोनारपुर दक्षिण से, रबिन्द्र नाथ भटाचार्य को सिंगुर से बाबुल सुप्रियो को टालीगंज से यश दास गुप्ता को चण्डितल्ला से, अशोक लाहिड़ी अलीपुरदुआर से, बेहला पूर्व से पायल सरकार को, कस्बा से डॉक्टर इंद्रनील खा, दिनहाटा से निसिथ प्रामाणिक, डोमजूर से राजीब बनर्जी को उम्मीदवार बनाया गया है।

Share from here