BLO suffered Brain Stroke

BLO suffered Brain Stroke – राज्य के बीएलओ को आया ब्रेन स्ट्रोक, परिवार ने SIR…

कोलकाता


BLO suffered Brain Stroke – पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना ज़िले के नामखाना के एक BLO को ब्रेन स्ट्रोक आया है।

BLO suffered Brain Stroke

ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद बीती रात उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार उनकी स्थिति बेहद नाज़ुक है।

परिवार का दावा है एसआईआर के काम को लेकर वे दबाव में थे। अत्यधिक काम के दबाव में उनकी तबियत बिगड़ गई।

BLO अधिकार रक्षा समिति की ओर से प्रतिनिधि दल भी अस्पताल पहुँच गया। उनके बेटे और परिजन के साथ रहकर हर संभव सहयोग की बात कही।

Share from here