Blood Donation – बंगभूमि पर सेवा के 50वें वर्षोत्सव में 2025 यूनिट रक्तदान का महाशिविर

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। Blood Donation – बड़ाबाजार स्थित बिन्नानी भवन में 22 जून को कर्मयोगी बनवारीलाल सोती की समाजसेवा के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 2025 यूनिट रक्तदान का एक महाशिविर आयोजित किया जाएगा।

Blood Donation

आज प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सुशील ओझा ने बताया कि बनवारीलाल सोती ने अपने कठोर परिश्रम से अर्जित व्यक्तिगत संसाधनों का मानव सेवार्थ अनुकरणीय उपयोग किया है।

अब तक वे रक्तदान, नेत्र चिकित्सा, कृत्रिम अंग प्रत्यार्पण, स्वास्थ्य शिविर, चिकित्सा उपकरण भेंट, अस्पताल उन्नयन और संचालन जैसे कार्यों के माध्यम से 5 लाख से अधिक प्राणों की रक्षा में सहयोग का पुण्यलाभ कर चुके हैं।

ऐतिहासिक महाशिविर के संयोजक पार्षद महेश शर्मा ने बताया कि 77 वर्षीय बनवारीलाल सोती द्वारा अर्धशती से की जा रही सेवाओं के सम्मान स्वरूप यह आयोजन किया जा रहा है।

समाजसेवी राजकुमार व्यास ने बताया कि इस आयोजन में भारत सरकार, पश्चिम बंगाल सरकार समेत कुल 7 प्रमुख ब्लड बैंकों द्वारा रक्त संग्रह किया जाएगा। प्रभात मित्तल ने समस्त व्यावसायिक व सामाजिक संगठनों से आयोजन में सहभागिता एवं सहयोग का आह्वान किया।

कार्यक्रम को-ऑर्डिनेटर अनुपम शर्मा ने जानकारी दी कि सोती द्वारा संकल्पित 25 रक्तदान शिविरों की श्रृंखला का यह अंतिम शिविर है, जिसका उद्घाटन युवा समाजसेवी अमित शर्मा द्वारा किया जाएगा।

Blood Donation – शिविर को लेकर युवाओं, महिलाओं एवं स्थानीय नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सह संयोजक नकुल दास ने आशा व्यक्त की कि संकल्पित लक्ष्य से अधिक रक्तदान होगा।

Share from here