breaking news

Bombs found Ekbalpur – इकबालपुर में स्कूल बैग से मिले बम – गोली

कोलकाता

Bombs found Ekbalpur – इकबालपुर में एक मकान की छत पर स्कूल बैग से बम गोली मिले है। पुलिस ने बैग जब्त कर लिया है।

Bombs found Ekbalpur

इकबालपुर में कार्ल मैक्स सरनी के एक घर की छत से ये जब्त हुए हैं। बैग छत पर कौन छोड़ गया इसे लेकर संशय गहराता जा रहा है।

पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उस बहुमंजिला इमारत में रहने वालों से पूछताछ की जा रही है। यहां 7 बम, चार गोलियां बरामद की गई।

Share from here