रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत आ रहे हैं ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन

देश

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले हफ्ते भारत दौरे पर आ रहे है। इस दौरान वो पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही है जंग के बीच उनके इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है।

 

विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर बोरिस जॉनसन भारत आ रहे हैं। दो दिनों का उनका ये दौरा 21 और 22 अप्रैल को होगा। जॉनसन 21 अप्रैल को गुजरात का दौरा करेंगे और 22 अप्रैल को पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। पीएम मोदी के साथ बैठक में आर्थिक, रक्षा, सुरक्षा और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा की जाएगी।

 

जॉनसन को 2021 के गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, लेकिन तब ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी थी। तभी से उनके भारत यात्रा संभावित मानी जा रही थी। 

Share from here