Breaking – धर्मतल्ला में जारी नागरिक मंच के धरना मंच के पास एक नशे में धुत व्यक्ति पहुँच गया। आरोप है कि उसने महिला से अभद्रता भी की।
Breaking
आंदोलनकारियों ने उसे पकडा और धरना मंच तक ले गई जिसके बाद आंदोलनकारियों से व्यक्ति को पुलिस लेकर पुलिस कियोस्क में ले गई।
कुछ देर बाद उसे पुलिस वैन में डालकर ले गई। अभी उसे हिरासत में लिया गया है या गिरफ्तार किया गया है ये साफ नही हो पाया है।
आन्दोलन कर रहे लोगों ने बताया कि हेयर स्ट्रीट थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए कुछ लोग पहुँचे हैं। उल्लेखनीय है कि इस आंदोलन में स्वास्तिका मुखर्जी और विदिप्ता चक्रवर्ती भी शामिल हुई हैं।
