ब्रेकिंग – सीएम आवास में मुख्यमंत्री गहलोत ने किया शक्ति प्रदर्शन

राजस्थान

सनलाइट, जयपुर। राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री गहलोत ने सीएम आवास पर अपने कैम्प के विधायकों के साथ मीडिया के सामने शक्ति प्रदर्शन किया है। जहां सभी विधायकों ने कांग्रेस जिंदाबाद के नारे भी लगाए हैं। विक्ट्री साइन दिखा कर 102 विधायको के साथ होने का दावा भी किया गया है।

 

अब इन सब के बीच सवाल यह उठता है कि सचिन पायलट अब क्या करेंगे? हालांकि यह भी खबर आ रही है कि प्रदेश अध्यक्ष के रूप में रघुवीर मीणा का नाम आ रहा है। और अगर प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है तो क्या सचिन पायलट के लिए पार्टी के दरवाजे बंद हो गए है? हालांकि कुछ समय पहले ही रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि अगर किसको भी कोई भी मतभेद है तो वार्तालाप के लिए पार्टी के दरवाजे सभी के लिए खुले है।

Share from here