कोलकाता। आम चुनाव से पहले केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ महा विपक्षी एकता बनाने की जुगत में लगी ममता बनर्जी के आह्वान पर आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में होने वाले महा सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे लोगों की भारी भीड़ की वजह से पूरा कोलकाता रात से ही अचल हो गया है।
कोलकाता के अलावा सीमावर्ती शहर हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, हुगली आदि में भी कमोबेश यही स्थिति है। सुबह 6:00 बजे से ही कोलकाता के विभिन्न शिविरों में ठहरे लाखों कार्यकर्ता बैनर पोस्टर लेकर रैली करते हुए ब्रिगेड परेड मैदान की ओर रवाना हुए जिसकी वजह से राजधानी का प्रत्येक क्षेत्र लगभग ठप्प हो गया था। सुबह 9:00 बजे तक हावड़ा ब्रिज से लेकर स्ट्रैंड रोड, धर्मतल्ला, पार्क स्ट्रीट, शेक्सपियर सरणी, जादवपुर, बालीगंज, सियालदह, टेंगड़ा, कसबा, जोका, न्यूटाउन, राजारहाट, करुणामई, फूल बागान आदि से तृणमूल कार्यकर्ताओं की अनगिनत रैलियां ब्रिगेड परेड मैदान की ओर रवाना हुई जिसकी वजह से पूरा कोलकाता अचल हो गया था। सड़क के दोनों ओर लाखों की संख्या में कार्यकर्ता तृणमूल का झंडा, ममता बनर्जी का बैनर, पोस्टर आदि लेकर नारेबाजी करते हुए ब्रिगेड मैदान की ओर रवाना हो रहे थे। लोग केंद्र के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे तो ममता के पक्ष में। कोलकाता अन्य क्षेत्रों में भी यही हालत बनी हुई है। ऑटो की आवाजाही तो लगभग पूरी तरह से बंद है। बसें और अन्य यातायात के साधन भी कार्यकर्ताओं के हुजूम के बीच से ठहरे पड़े हैं क्योंकि हर ओर से तृणमूल के कार्यकर्ता ब्रिगेड परेड मैदान की ओर कूच कर रहे हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो शनिवार को कोलकाता का नजारा कुछ ऐसा दिखा कि जिधर देखो उधर ममता के समर्थन में नारेबाजी और हर ओर से बड़ी संख्या में रैली कर कार्यकर्ता ब्रिगेड परेड मैदान की ओर कूच करते हुए नजर आ रहे थे।
हर जगह पिकेट लगाकर पुलिस ने बैरिकेडिंग की है ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे।
