विशिष्ट सुचना पर कार्रवाई करते हुए उत्तर 24 परगना के सीमा चौकी-तराली, में बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने सोने की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। इस दौरान एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से 12 सोने के बिस्कुट पकड़े गए हैं। जिनका कुल वजन 1394 ग्राम और कीमत 80,93,424 /- रुपये है।
