BSF jawan returns to India

BSF jawan returns to India – पाकिस्तान ने भारत को लौटाया बीएसएफ जवान, 20 दिन बाद पश्चिम बंगाल के…

देश बंगाल

BSF jawan returns to India – पाकिस्तान से बीएसएफ जवान पूर्णब कुमार साहू 20 दिन बाद वापस लौट आए हैं। वो अटारी बॉर्डर से लौटे हैं।

BSF jawan returns to India

दरअसल, बंगाल के रहने वाले बीएसएफ जवान गलती से बॉर्डर पार कर गए थे। बीएसएफ ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा, आज बीएसएफ जवान पीके साहू वापस लौट आए हैं।

वो 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे। जवान को संयुक्त चेक पोस्ट अटारी, के जरिए लगभग 10:30 बजे भारत को सौंप दिया गया।

BSF jawan returns to India – बीएसएफ ने साथ ही बताया, हैंडओवर शांतिपूर्वक और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित किया गया था।

साहू ने हाल ही में पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पंजाब सीमा पर ड्यूटी ज्वाइन की थी, वो 23 अप्रैल को जीरो लाइन के पास खेतों में काम कर रहे सीमावर्ती ग्रामीणों (किसानों) की सहायता करते समय गलती से सीमा पार कर गए थे

इसी समय उन्हें पाकिस्तान सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ लिया था। जवान पीके साहू पश्चिम बंगाल के हुगली के निवासी हैं।

Share from here