BSNL – सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।
BSNL PROFIT
17 साल में यह पहला मौका है जब कंपनी मुनाफे में आई है। आखिरी बार 2007 में BSNL किसी तिमाही में प्रॉफिटेबल रही थी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी जानकारी दी।केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत के दूरसंचार क्षेत्र के लिए आज बड़ा अहम दिन है।
प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि दूरसंचार क्षेत्र भारत के डिजिटल भविष्य का वाहक बनेगा। इस दिशा में हमारे सभी दूरसंचार सेवा प्रदाता पूरी दृढ़ता से काम कर रहे हैं।
इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में बीएसएनएल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 17 साल में पहली बार तिमाही लाभ दर्ज किया है। बीएसएनएल को 262 करोड़ रुपये का तिमाही लाभ हुआ है।
संचार मंत्री सिंधिया ने बताया, ‘ कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष (2024-25) अपनी फाइनेंस कॉस्ट और ओवरऑल एक्सपेंडिचर में कटौती की है।
जिससे पिछले साल की तुलना में घाटे में 1,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आई है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी का कस्टमर बेस भी बढ़कर दिसंबर तिमाही में 9 करोड़ हो गया। जून में यह 8.4 करोड़ था।
4G कनेक्टिविटी पर सिंधिया ने बताया कि कंपनी अब देश भर में अपने सभी ग्राहकों को 4G सर्विस प्रोवाइड करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
टारगेट के कुल 100,000 टावरों में से लगभग 75,000 टावर लगाए जा चुके हैं, और लगभग 60,000 शुरू भी हो चुके हैं। हमें उम्मीद है कि इस साल जून तक सभी 100,000 टावर चालू हो जाएंगे।
सिंधिया ने बताया कि यह BSNL के लिए एक महत्वपूर्ण टर्निंग प्वाइंट है। BSNLने कई मामलों में सुधार दर्ज किया है। इसमें मोबिलिटी, FTTH और लीज्ड लाइन सर्विस ऑफरिंग तीनों का ग्रोथ शामिल है।