Budaun Double Murder – बदायूं में घर में घुसकर 2 बच्चों की गला काटकर हत्या से सनसनी फैल गई। गुस्साई भीड़ ने विरोध में तोड़फोड़, आगजनी कर दी।
Budaun Double Murder
मासूमों की जान लेने वाला घर के सामने के ही सैलून का मालिक साजिद था। वो घर जाकर बच्चों की 5 हजार रुपए मांगे। साजिद घर में गया तो उसने बच्चों की मां संगीता से कहा था कि भाभी चाय बनाओ मैं अभी ऊपर से आ रहा हूं।
मां चाय बनाने लगी और साजिद ने तीसरी मंजिल पर जाकर उसके बच्चों की हत्या कर दी। तीसरा बेटा चिल्लाता हुआ जब नीचे भागा और उसकी मां और दादी ऊपर पहुंचीं तो हत्यारोपित छत पर ही मौजूद था।
मां और दादी का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि मौत के मुंह से निकला तीसरा बेटा सदमे में है। आयुष और अहान की हत्या का तीसरा बेटा पीयूष चश्मदीद गवाह है।
विनोद के घर के सामने ही साजिद सैलून चलाता है। वारदात के तीन घंटे के बाद पुलिस ने मौके से करीब दो किमी दूर घेराबंदी कर आरोपी साजिद को मुठभेड़ में मार गिराया।
मुठभेड़ में इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई भी घायल हुए हैं। जबकि जावेद की तलाश जारी है। इस कांड के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है।
Budaun Double Murder – एफआईआर की कॉपी में जावेद का भी नाम है। इसके अलावा पूरे मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है।
